पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच पटना:पटना एयरपोर्ट से 42 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. धुंध और कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई ऐसे विमान है, जो विलंब से पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों का लगातार कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार के पास कैंप लगाकर लगातार कोरोना जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्री बरत रहे लापरवाही, बिना कोरोना टेस्ट कराए बाहर निकल जाते हैं कई लोग
एयरपोर्ट के अंदर कोरोना जांच:पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम सिर्फ एयरपोर्ट के निकास द्वार पर ही कोविड जांच कर रही थी, लेकिन आज से स्वास्थ्य विभाग के 2 सदस्यीय टीम एयरपोर्ट के अंदर भी कोरोना जांच कर रही है और वैसे लोगों की जांच एयरपोर्ट के अंदर हो रही है, जो कि सस्पेक्टेड हैं. यानी जिन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. वैसे लोगों का जांच एयरपोर्ट के अंदर ही कर ली जाती है. पटना एयरपोर्ट पर कई ऐसे भी यात्री पहुंच रहे हैं, जो खुद ही कैंप में आकर जांच करवा कर घर को प्रस्थान करते हैं.
अभी तक नहीं मिले एक भी पॉजेटिव केस: अभी तक पटना एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री का कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी यात्रियों की जांच कर रही है. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान हो या एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग, सभी यात्रियों को कोरोना गाइड लाइन को लेकर जागरूक करते नजर आते हैं.
कोरोना गाइड लाइन का हो रहा पालन: यात्री कोविड गाइडलाइन का पालन करें, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को सफल करने वाली यात्री भी मास्क पहनकर ही यात्रा करते नजर आते हैं. पटना एयरपोर्ट पर जो एंट्री द्वार है, वहां पर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाया जा रहा है. यात्रियों का शरीर का तापमान भी मापा जा रहा है.