बिहार विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने वाले विधायकों की होगी कोरोना जांच
कल से बिहार विधानसभा सत्र की कार्यवाही का आगाज होगा. कोरोना संकट को देखते हुए विधानसभा सचिवालय प्रशासन तमाम तरह के कदम उठा रही है. विधानसभा में पदस्थापित कर्मियों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है.
विधानसभा सत्र को लेकर पुख्ता इंतजाम
पटना:बिहारविधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनौती बनी हुई है. कोरोना संकट को देखते हुए बिहार विधानसभा सत्र के दौरान कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है खास ध्यान
- बिहार विधानसभा सचिवालय विधायकों की सुरक्षा को लेकर तत्पर
- सत्र में हिस्सा लेने वाले विधायकों की करवाई जा रही कोरोना जांच
- विधानसभा में पदस्थापित कर्मियों की भी हो रही कोरोना जांच
- विधानसभा भवन में होगी विधान परिषद की कार्यवाही
- विधानसभा की कार्यवाही विस्तारित भवन में चलाने का लिया गया निर्णय
- कोरोना संकट को देखते हुए विधायकों को दिए गए दिशा निर्देश
- सेनिटाइजर, मास्क, और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश