बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर 634 यात्रियों की हुई कोरोना जांच, 2 यात्री संक्रमित

पटना जंक्शन पर 634 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 3 संक्रमित पाए गए. संक्रमित को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटाइन के लिए भेजा गया.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन

By

Published : May 20, 2021, 8:40 PM IST

पटना: जिला स्वास्थ समिति की तरफ से पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 पर यात्रियों कीकोरोना जांच के लिए जांच केंद्र बनाया गया है. जहां पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं, जांच में जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है उसे रेल परिसर के बाहर से ही क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है. जिला स्वास्थ समिति की तरफ से होली के बाद से ही पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के दावे खोखले, ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह फैल चुका है संक्रमण: RJD

संक्रमितों की संख्या में इजाफा
होली के बाद से ही संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा था. जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जांच के लिए टीम लगा दिया. इसी क्रम में गुरुवार को पटना जंक्शन पर 634 यात्रियों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 3 संक्रमित पाए गए. संक्रमित को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटाइन के लिए भेजा गया.

स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों पर विशेष ध्यान
रेलवे स्टेशनों पर सबसे ज्यादा मुंबई, पंजाब, केरल, गुजरात और दिल्ली से आने वाले स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यात्रियों को एंटीजन कीट के माध्यम से जांच किया जाता है और यात्रियों को 5 मिनट में पता भी चल जाता है कि वह संक्रमित है या नहीं. इसके बाद फिर यात्री रिसीविंग लेकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर जाते हैं. जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं उनको वहां पर बैठाया जाता है फिर एंबुलेंस के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित जगह पर क्वॉरंटाइन लिए भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details