बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर स्वस्थ्य विभाग अलर्ट, तरेगना स्टेशन पर चलाया जा रहा करोना जांच अभियान

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गांव से लेकर शहर तक कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना-गया रेलखंड पर तरेगाना स्टेशन पर करोना जांच अभियान (Corona Test Campaign) चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

स्टेशन पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी
स्टेशन पर कोरोना जांच करते स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Nov 30, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 9:04 PM IST

पटना (मसौढ़ी):कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (New Variant Of Corona Virus) ओमीक्रोन वैरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हो गया है. बिहार के सभी प्रखंडों में कोरोना जांच तेज हो रही है. ऐसे में पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच (Corona Test At Taregna Railway Station) अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न गांवों में भी युद्ध स्तर पर कोरोना जांच हो रहा है. वहीं दूसरे डोज का वैक्सेशन लेने वालों की रफ्तार तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:डेल्टा वैरिएंट से 7 गुना ज्यादा खतरनाक है ओमीक्रोन, डॉक्टरों से जानें लक्षण और बचाव

शहर से लेकर गांव तक करोना की टेस्टिंग युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे हैं. वहीं करोना की दूसरी डोज लेने की रफ्तार भी तेज कर दी गई है. पटना-गया रेलखंड में ट्रेन से उतरने वाले सभी यात्रियों की करोना टेस्ट युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान कई यात्री अपनी जांच कराने से हिचक भी रहे हैं, जिन्हें समझा-बुझाकर जांच करवाई जा रही है.

स्टेशन पर यात्रियों की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी

पटना-गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर जांच कर रही स्वास्थ्य कर्मचारी ने कहा कि कई लोग जांच नहीं करवा रहे हैं. उन्हें काफी समझा कर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि करोना के नए वेरिएंट आने के बाद से सभी प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है और गांव से लेकर शहर तक युद्ध स्तर पर कोराना टेस्ट करवा रहा है. वहीं करोना कि दूसरे डोज की रफ्तार भी बढ़ गई है.

ज्ञात हो कि यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल ये वह देश हैं, जिनको हाई रिस्क पर रखा गया है. वहीं दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. फिर उन्हें 7 दिन के लिए क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को इन देशों से आने वाले यात्रियों की लिस्ट सौंपी है. खास बात ये है कि उनमें से कई ऐसे यात्री हैं जो अपने पासपोर्ट में दर्ज पते पर नहीं मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर सीएम नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, दिए सतर्क रहने के निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 30, 2021, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details