बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर सख्ती से करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन, यात्रा के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य - Patna News

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) से लेकिर कोरोना गाइड लाइन का पालन (Follow Corona Guide Line) तक पर एयरपोर्ट प्रबंधन का पूरा जोर है, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति सफर नहीं कर सके.

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

By

Published : Jan 24, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:00 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है. यहां से लगातार कई शहरों के लिए विमानों का परिचालन होता है और बड़ी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं. ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होता है. इसके अलावे पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) की भी सुविधा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई थोड़ी कमी, चिकित्सक बोले- अभी भी तमाम सावधानियां जरूरी

पटना एयरपोर्ट से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़ और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर जांच का सर्टिफिकेट साथ में रखना होता है. उसके बाद ही यात्री पटना एयरपोर्ट से इन शहरों का यात्रा कर सकते हैं. अभी भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को यात्रा की अनुमति पटना एयरपोर्ट से दी जा रही है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की भी लगातार कोरोना जांच होती है.

वैसे पटना एयरपोर्ट पर यह भी सुविधा की गई है कि जो यात्री अपने साथ आरटीपीसीआर जांच का सर्टिफिकेट लेकर नहीं पहुंच रहे हैं तो कई विमान कंपनी उन्हें एयरपोर्ट के अंदर ही रैपिड किट से जांच करने के बाद उन्हें सफर करने की अनुमति देती है लेकिन आरटीपीसीआर जांच के सैंपल भी पटना एयरपोर्ट के अंदर ले लिए जाते हैं और गंतव्य स्थान पर पहुंचने के साथ ही उन्हें इस जांच का सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है.

इसके लिए कई विमान कंपनी 1000 से 1500 रुपए भी यात्रियों से वसूल कर रही है. वैसे इसको लेकर किसी भी विमान कंपनी के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखते है लेकिन इतनी सतर्कता जरूर देखी जा रही है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव यात्री सफर नहीं कर पाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details