पटना : राज्य में होली के बाद फिर कोरोना विस्फोटक रूप लेते जा रहा है. यहां संक्रमण के नए मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं और शनिवार के दिन प्रदेश भर में कोरोनाके 836 नए मरीज मिले हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 359 नए मरीज मिले हैं. पटना में दूसरे राज्यों के लोगों के लिए गए सैंपल में 5 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़ें : देशभर में कोरोना के बढ़ रहे हैं मामले, बाजारों में लोग बरत रहे लापरवाही
राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज
राजधानी पटना के बाद सिवान में सर्वाधिक 80 नए मरीज मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2942 हो गई है और राजधानी पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 1254 हो गई है. रिकवरी रेट में 0.21% की गिरावट हुई है और अब प्रदेश का रिकवरी रेट 98.31% हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की जान गई है और अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1582 हो गया है.
शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्देश
राज्य में अब तक 262988 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 63283 सैंपल की जांच हुई है. प्रदेश में पटना के बाद सर्वाधिक भागलपुर में 156 एक्टिव मरीज है. प्रदेश में संक्रमण के मामले में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह ने 11 अप्रैल तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अधिक से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर कोविड-19 गाइडलाइन फॉलो कराने के निर्देश दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना को लेकर बिहार में 11 अप्रैल तक सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद
शनिवार को 171459 वैक्सीनेशन हुए
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो शनिवार के दिन प्रदेश भर में 171459 वैक्सीनेशन हुए हैं जिसमें 162862 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है जबकि 8597 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. शनिवार के दिन 45 से 59 वर्ष के 77966 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80539 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा. प्रदेश में अब तक 2955620 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है जबकि 462607 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है.