बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना रिकवरी रेट में झारखंड और UP से बेहतर बिहार, राष्ट्रीय स्तर से थोड़ा पीछे - Bihar's recovery rate better than neighboring states

बिहार में झारखंड और यूपी से बेहतर कोरोना रिकवरी रेट है. लेकिन राष्ट्रीय स्तर और अन्य पड़ोसी राज्य से थोड़े पीछे है. स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले 10 दिनों में बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकता है.

corona recovery rate in bihar
corona recovery rate in bihar

By

Published : Aug 11, 2020, 11:00 AM IST

पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन ठीक होने वालों का अनुपात भी मिलने वाले नए पॉजिटिव से कम नहीं है. सिर्फ सोमवार को बिहार में 3021 नए पॉजिटिव मिले तो एक दिन में 2824 ठीक भी हुए हैं. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि सिर्फ 176 नए एक्टिव केस एक दिन में मिले हैं. मरीजों के ठीक होने की इसी रफ्तार ने बिहार को पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तर प्रदेश से बेहतर स्थिति में ला दिया है.

हालांकि राष्ट्रीय औसत और कुछ पड़ोसी राज्य जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल से जरूर बिहार रिकवरी रेट में थोड़ा पीछे है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि 10 दिनों के अंदर बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत तक पहुंच सकता है. पड़ोसी राज्य में अब तक मिले संक्रमित, ठीक हुए लोगों की संख्या, रिकवरी रेट और अब तक हुए टेस्ट के आंकड़े.

राज्य पॉजिटिव स्वस्थ्य हुए रिकवरी रेट कुल टेस्ट संख्या
महाराष्ट्र 5,15332 351710 68.29 फीसदी 27,76,849
दिल्ली 1,46134 1,31657 90.09 फीसदी 12,04,405
प. बंगाल 95,554 67,120 70.24 फीसदी 11,05,899
यूपी 1,26722 76,724 60.54 फीसदी 32,09,587
झारखंड 18,156 8,998 49.55 फीसदी 3,80,330
बिहार 82741 54,139 65.43 फीसदी 10,97,252
राष्ट्रीय पॉजिटिव स्वस्थ्य हुए रिकवरी रेट कुल टेस्ट संख्या
22,34,294 15,51,816 69.45 फीसदी 2,45,83,558

ABOUT THE AUTHOR

...view details