बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब तक 2.07 करोड़ कोरोना सैंपलों की जांच, रिकवरी रेट 99 फीसदी के करीब - Recovery rate close to 99 percent

बिहार में जहां कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा अब 2 करोड़ सात लाख 1 हजार 517 पहुंच गया है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 99 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 27, 2021, 11:01 PM IST

पटना:बिहार में जहां कोरोना सैंपल की जांच का आंकड़ा अब 2 करोड़ सात लाख 1 हजार 517 पहुंच गया है, वहीं संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 99 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 2 करोड़ सात लाख 1 हजार 517 सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है, इनमें से अब तक 2,60,225 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 2,57,122 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 1,613 है, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक 1,490 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बुधवार 86 संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत के करीब है.

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी. प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी. केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details