पटना: राजधानी में एक दिन में कोरोना ( Covid-19 ) का रफ्तार दोगुना हो गया है. बिहार में वैसे तो कोरोना संक्रमण के रफ्तार में कमी आई है. सरकारी स्तर पर धीरे-धीरे रियायतों में भी इजाफा किया जा रहा है और बिहार अनलॉक ( Unlock Bihar ) की तरफ अग्रसर है. जनजीवन सामान्य हो रहे हैं, लेकिन एक बार फिर लोगों की लापरवाही की वजह से कोरोना संक्रमण के रफ्तार में इजाफा (Increase Corona Cases) हुआ है.
ये भी पढ़ें-लालू को राजनीति करने के लिए बेल नहीं मिली, उनके पटना आने से कोई जिन्न नहीं निकलने वाला- सुशील मोदी
कोरोना केस में इजाफा
पटना में 24 घंटे में कोरोना से दोगुने लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में 190 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें से पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 है. पिछले 4 दिनों के आंकड़ों को देखें तो, 29 जून को कुल 190 संक्रमित पाए गए, जिसमें पटना में 38 संक्रमित पाए गए. वहीं, 28 जून को कुल संक्रमितों की संख्या 165 थी जिसमें पटना में 19 संक्रमित पाए गए थे. वहीं 27 जून को कुल 185 संक्रमित पाए गए थे, जिसमें पटना में 15 संक्रमित पाए गए थे. वहीं 26 जून को कुल 190 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसमें पटना में 17 कोरोना संक्रमित पाए गए.
ये भी पढ़ें-DSP ने मछली खाकर 1 साल 2 महीना 14 दिन गंवाई 'खाकी'
प्रदेश में एक्टिव केस 1831
प्रदेश में कुल 100351 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 0.18 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए गए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1831 रह गई है और अब तक 9584 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. राज्य के 7 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. बक्सर, बांका गोपालगंज, जहानाबाद, शिवहर, शेखपुरा और सीतामढ़ी जिले में संक्रमण ना के बराबर है.
संक्रमितों की संख्या में हो रही कमी
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पटना में 38 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. गोपालगंज में 4, अरवल में 3, नालंदा में 3, जमुई में 1, नवादा में 13, पूर्णिया में 10, औरंगाबाद में 5, बांका में 2, भोजपुर में 2, मुजफ्फरपुर में 3, लखीसराय में 3, शेखपुरा में 2, पश्चिम चंपारण में 1, रोहतास में 1 और सहरसा में 3 नए संक्रमित मिले हैं.
इन जिलों में 20 से कम नए मामले
अररिया में 2, सिवान में 8, गया में 3, बेगूसराय में 7, भागलपुर में 3, दरभंगा में 6, पूर्वी चंपारण में 23, कटिहार में 2, खगड़िया में 4, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 6, मुंगेर में 4, समस्तीपुर में 3, सारण में 17, सीतामढ़ी में 3, सिवान में 4, सुपौल में 2, वैशाली में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत
राज्य में मंगलवार को कुल विगत 24 घंटे में कुल 1,00,351 सैम्पल की जांच की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 330 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक 7,10,238 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है.