बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरस के खिलाफ जीती जंग, ठीक होकर गई घर - कोरोना वायरस

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव घबराए नहीं बल्कि सयंम से काम लें. साथ ही इस दौरान अपने घरों में रहें, तभी इस बीमारी से निजात पा सकते हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीज
कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Apr 10, 2020, 11:12 PM IST

पटना: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. इस संक्रमण से मरीजों की संख्या भले ही दिनोदिन बढ़ती जा रही है. लेकिन डॉक्टरो की ओर से मरीजों को बेहतर इलाज देने की लगातार कोशिश की जा रही है. स्वास्थ विभाग की व्यवस्था और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रसाशन की मुस्तैदी से कोरोना पर सफल इलाज हो रहा है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज हुई ठीक
बता दें कि इस अस्पताल से 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसी कड़ी में 25 मार्च को लखीसराय के सूर्यगढ़ा निवासी 35 वर्षीय संजीदा बेगम का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जो शुक्रवार को बिल्कुल ठीक होकर घर चली गई. पीड़िता संजीदा ने बताया कि अस्पताल में बेहतर ढंग से ईलाज किया जा रहा है. जिसकी वजह से वह ठीक हुई हैं.

घरों में रहने की अपील
वहीं, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव घबराए नहीं बल्कि सयंम से काम लें. साथ ही इस दौरान अपने घरों में रहें, तभी इस बीमारी से निजात पा सकते हैं. बता दें कि नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक 10 मरीज ठीक होकर घर चले गये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details