पटनाः बिहार में कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा मरीज कैंसर से पीड़ित हैं. कैंसर मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है. उसमें किसी भी संक्रमण का काफी डर रहता है. महावीर कैंसर संस्थान में कोरोना महामारी के संकट में COVID-19 की जांच की व्यवस्था पिछले 15 दिनों से की गई है. इस बात की जानकारी चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.एलबी सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर दी.
तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव
महावीर कैंसर संस्थान में 29 मई को 9 मरीजों के सैम्पल की जांच के लिए पटना स्थित एम्स भेजा गया था. उनमें तीन मरीजों की जांच पॉजिटिव आई है. ओपीडी में उन मरीजों के सम्पर्क में कई मरीज और अभिभावक आये होंगे, क्योंकि ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ रहती है. इस परिस्थिति में ओपीडी कम्पलेक्स और अस्पताल भवन परिसर का सघन सेनिटाइजेशन किया जाएगा.