पटना:कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रसाशन ने कमर कस लिया है. अभी तक लगभग 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यहां इलाज के बाद स्वास्थ्य कर उनके घर भेज दिया गया. स्वस्थ्य हुए मरीजों ने कहा कि सयम, बहादुरी, सतर्कता और डॉक्टरों की सलाह का पालन करना बहुत जरूरी है.
क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह
बता दें कि एनएमसीएच से कोरोना के खिलाफ जंग जितने वाले मरीजों को जांच के बाद एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इन सभी मरीजों का इलाज के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण अब इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन इन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
मरीजों के इलाज के लिए है पर्याप्त दवा
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक हमारे अस्पताल से कुल 14 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. शेष मरीजों की भी स्तिथि ठीक है. वो भी दो से तीन दिनों में घर चले जाऐंगे. हमारे अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ईलाज के लिए पर्याप्त दवा है. सभी को इसी दवा से ठीक कर दिया गया है.
लोगों से हिम्मत से काम लेने की अपील
कोरोना से जंग जीतने वाली महिला स्मिता ने बताई कि कोरोना पॉजिटिव मरीज डरे नहीं मुकाबला करें, आप स्वस्थ्य हो जाएंगे, इसका सामना करें. उन्होंने बताया कि वो भी कोरोना पॉजिटिव भी फिर भी हिम्मत नहीं हारी और कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुई.