पटना:राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी खानापूर्ति में जुटी है. ताजा मामला दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के लाला भदसरा गांव की है. यहां सूचना देने के बावजूद प्रशासन प्रवासी मजदूरों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पांच लोग आए थे गांव
गुजरात के सूरत से एक ही परिवार के पांच लोग पिछले सप्ताह गांव आए थे. ग्रामीणों की सूचना देने के बाद भी प्रखंड पदाधिकारी और पुलिस स्टेशन से कोई नहीं आया. इसके बाद चिकित्सा प्रभारी से मुलाकात कर पूरी बात बताई गई. चिकित्सा प्रभारी ने मेडिकल टीम को गांव भेज कर लगभग बीस प्रवासी मजदूरों का ब्लड सैंपल कोरोना जांच कराने के लिए चार दिन पूर्व पटना भेजा था. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.