बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सचिवालय में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, कार्यालयों में तालाबंदी - पटना सचिवालय में मिला कोरोना मरीज

पटना सचिवालय में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल सभी विभागों के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी गई है.

secretariat
secretariat

By

Published : Jul 18, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:47 PM IST

पटना:बिहार में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसका सबसे ज्यादा असर बिहार के सचिवालय में देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस ने अब सामान्य प्रशासन विभाग में भी दस्तक दे दी है. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग का डाटा ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पटना सचिवालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज

कार्यालयों में तालाबंदी
सामान्य प्रशासन विभाग में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग को भी बंद कर दिया गया. अब लगभग सभी विभागों के कार्यालयों में तालाबंदी कर दी गई है. सचिवालय में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में भी हड़कंप सा मच गया है.

देखें रिपोर्ट.

विभाग में मचा हड़कंप
बता दें इसके पहले मुख्यमंत्री आवास, उप मुख्यमंत्री कार्यालय, वित्त विभाग, गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, कला संस्कृति विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग में भी संक्रमण पूरी तरह से फैल चुका है. जिस तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इस पर लगाम लगाना काफी मुश्किल सा दिख रहा है. इतने सरकारी विभागों के कर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद अब देखना यह है कि आगे विभागों के कर्मी किस तरीके से कार्य करते हैं.

सभी विभागों के कार्यालयों में तालाबंदी
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details