बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद WHO और DDC की टीम कर रही निरीक्षण - एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

बताया जाता है कि युवक एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ था. जिसकी जानकारी जुटाने डब्ल्यूएचओ और डीडीसी की टीम लोदी कटरा स्थित मैरेज हॉल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाने में लगी है कि इस युवक के संपर्क में कितने लोग आए है और उन लोगों का भी डब्ल्यूएचओ की टीम जांच करायेगी.

patna
patna

By

Published : Mar 27, 2020, 1:16 PM IST

पटनाः राजधानी के सिटी चौक थाना क्षेत्र के बटाऊकुआं इलाके के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसका इलाज एनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. वहीं, युवक 21 मार्च तक जहां-जहां गया. जिसके-जिसके सम्पर्क में गया था. वो सभी लोगों की पहचान डब्ल्यूएचओ की टीम कर रही है.

एक युवक में पाया गया कोरोना पॉजिटिव
बताया जाता है कि युवक बीते 9 मार्च को गुजरात से पटना आया था. जहां उसकी तबियत खराब होने पर एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने कोरोना का लक्षण देखते हुए जांच सेम्पल आर.एम.आर.आई. रीसर्च में भेज दिया. वहीं, 22 मार्च को युवक के जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

डब्ल्यूएचओ और डीडीसी की टीम पहुंची लोदी कटरा
बताया जाता है कि युवक एक शादी समारोह में भी शामिल हुआ था. जिसकी जानकारी जुटाने डब्ल्यूएचओ और डीडीसी की टीम लोदी कटरा स्थित मैरेज हॉल में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाने में लगी है कि इस युवक के संपर्क में कितने लोग आए है और उन लोगों का भी डब्ल्यूएचओ की टीम जांच करायेगी.

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाने में जुटीडब्लू.एच.ओ. और डीडीसी की टीम
डब्ल्यूएचओ और डीडीसी की टीम पटना सिटी के लोदी कटरा पहुंची. जहां कोरोना पॉजिटिव युवक शादी समारोह में पहुंचा था. डब्ल्यूएचओ और डीडीसी का मानना है कि उस शादी समारोह में जितने लोगों के सम्पर्क में आया होगा वो सभी कोरोना से ग्रसित होंगे. इसलिए मैरेज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से टीम ने हॉल मालिक और स्थानीय लोगों से युवक के बारे ने जानकारी ली. बहुत जल्द सभी लोगो को आर.एम.आर.आई.में जांच कराया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details