बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थम नहीं रहा संक्रमण का रफ्तार, देखिए इन जिलों में कोरोना केस का हाल - kishanganj

बिहार के अलग-अलग जिले में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पांच-छह दिन में तीन हजार पॉजिटिव मिले. अगर लॉकडाउन नहीं लागू किया जाता तो यह संख्या पांच हजार के पार होती.

patna
patna

By

Published : Jul 15, 2020, 10:55 PM IST

पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण का केस बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले 12 जिलों में प्रयोग के तौर पर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया. इसमें मामूली फायदा भी दिखा, बावजूद इसके पांच-छह दिन में 2 हजार 991 केस मिले.

शेखपुरा में बुधवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव लोगों में 5 पॉजिटिव मरीज बैंक कर्मी हैं. 3 मरीज एसबीआई मुख्य शाखा के बैंक कर्मी हैं जबकि दो एडीबी बैंक के कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 239 हो गई है. वहीं, 169 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जबकि 70 लोगों का इलाज कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा हैं. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 400 बेड का अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जबकि रोको टोको अभियान के दौरान बिना मास्क के चल रहे राहगीरों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

शेखपुरा में रोको टोको अभियान चलाती पुलिस

कोरोना का हॉटस्पॉट बना बांका

बांका में बुधवार को 9 नए पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 330 तक पहुंच गई है. बांका नगर परिषद कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लगातार शहर के विभिन्न मोहल्लों से पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. अधिकांश मरीज बांका शहरी क्षेत्र से ही हैं.

बांका सदर अस्पताल

किशनगंज जेल का कैदी कोरोना पॉजिटिव

किशनगंज मे आज कोरोना के कुल 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिनमे से 2 पुलिसकर्मी 1 किशनगंज जेल मे बंद कैदी के अलावा 2 शहरवासी हैं. किशनगंज जेल से अब तक 4 कैदी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. वही, पुलिस विभाग से 17 कोरोना के मरीज हैं जिसमें एक उच्च अधिकारी भी शामिल हैं. जबकि किशनगंज मे कोरोना के 113 एक्टिव केस है.

किशनगंज सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details