पटनाः बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण का केस बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले 12 जिलों में प्रयोग के तौर पर आंशिक लॉकडाउन लगाया गया. इसमें मामूली फायदा भी दिखा, बावजूद इसके पांच-छह दिन में 2 हजार 991 केस मिले.
शेखपुरा में बुधवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव लोगों में 5 पॉजिटिव मरीज बैंक कर्मी हैं. 3 मरीज एसबीआई मुख्य शाखा के बैंक कर्मी हैं जबकि दो एडीबी बैंक के कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 239 हो गई है. वहीं, 169 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जबकि 70 लोगों का इलाज कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा हैं. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेज में 400 बेड का अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जबकि रोको टोको अभियान के दौरान बिना मास्क के चल रहे राहगीरों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
कोरोना का हॉटस्पॉट बना बांका