पटना:प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल से सुखद खबर सामने आ रही है, दरअसल, पीएमसीएच में पहले की तुलना में कोरोना के मरीज का आना घटा है, हालांकि अस्पताल के सभी विभागों में सुचारू रूप से काम चल रहा है और सभी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है.
कोरोना के मरीजों में आई कमी
वहीं, पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ एनके सिंह राणा ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना के कारण पीएमसीएच भी प्रभावित हुआ है, मगर प्रभावित इस नजरिए से हुआ है कि यहां पहले के अपेक्षाकृत मरीज कम आ रहे है, उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज की व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं है और सभी विभागों में सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा हैं.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी कार्य बहुत अच्छे से चल रहा है और सभी विभागों में कोरोना की जांच हो रही है, ताकि रिपोर्ट के अनुसार आगे की जो कुछ भी कार्रवाई हो वह तुरंत की जा सके, उन्होंने कहा कि सभी विभागों में 24 घंटे कोरोना जांच की सुविधा रखी गई है.
अस्पताल के सभी विभागों में हो रही कोरोना की जांच
डॉ एनके सिंह राणा ने कहा कि अस्पताल के सभी विभागों में कोरोना पॉजिटिव मरीज के ऑपरेशन की भी व्यवस्था की गयी है और प्रत्येक विभाग में कुछ बेड के वार्ड अलग से बनाए गए है, ताकि अगर कोई सीरियस कंडीशन में मरीज आता है और उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होती है, तो उसे आगे का इलाज उपलब्ध कराने में कहीं कोई दिक्कत ना हो.
ओपीडी में घटी मरीजों की संख्या
उन्होंने कहा कि सभी विभागों में कार्य चल रहा है मगर यह सामान्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि अभी के समय में मरीज अस्पताल आना नहीं चाह रहे हैं और जो भी मरीज आ रहे हैं, अधिकांश मामले इमरजेंसी के रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में पहले की अपेक्षाकृत मरीजों की संख्या कम है, मगर फिर भी ओपीडी सामान्य रूप से कार्य कर रही है.