पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से फैल रहा है और राजधानी पटना इसका हॉटस्पॉट बना हुआ है. रविवार को भी राजधानी पटना में 2235 मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना जिले के नए मामले की संख्या 1914 है. 65 मामले फॉलोअप के हैं, वहीं 294 ऐसे मरीज हैं जो राज्य के अन्य जिलों के हैं, लेकिन उनकी जांच पटना में कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या (Active Corona Cases In Patna) नौ हजार के करीब हो गई है. ऐसे में हाल के दिनों में जिस प्रकार से पटना में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. पटना के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर और कोविड अस्पतालों में एडमिट मरीजों की संख्या 122 से अधिक हो गई है.
पटना एम्स में 40 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एनएमसीएच में रविवार को 9 नए कोरोना मरीज एडमिट किए गए हैं और अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या 46 हो गई है. 2 मरीज क्रिटिकल हालत में है.
पटना के अस्पतालों में बेड का क्या हाल है इसे भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
एनएमसीएच में रविवार को जिन 9 मरीजों को एडमिट किया गया है उनमें 5 मरीज 50 या उससे कम उम्र के हैं. 30 वर्ष से कम उम्र के मरीजों की संख्या 3 है. आईजीआईएमएस में 20 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें अधिकांश ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. पीएमसीएच में 6 मरीज एडमिट हैं और इनमें दो आईसीयू में हैं और दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
पटना जिले के दो कोविड हेल्थ केयर सेंटर में से एक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स केयर सेंटर में 7 मरीज एडमिट हैं, वहीं होटल पाटलिपुत्र अशोका के केयर सेंटर में 3 मरीज एडमिट हैं. राजधानी पटना के पाटलिपुत्र होटल अशोका में चल रहे डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सद्दाम वारसी ने बताया कि सेंटर पर रविवार को 2 नए मरीजों को एडमिट किया गया है. अभी के समय में 3 कोरोना मरीज एडमिट हैं. सेंटर पर 152 बेड की व्यवस्था है और कई बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट भी है.
इसे भी पढ़ें- JDU के साथ नजदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?
उन्होंने बताया कि एडमिट मरीजों में संक्रमण के मध्यम लक्षण के हैं. ऐसे में जो दवाइयां अभी के समय चलना चाहिए वह दवाइयां चलाई जा रही है और उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. रविवार से सेंटर पर कोरोना जांच की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है. सेंटर पर संक्रमण की हल्की से मध्यम स्तर के मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP