बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Increased In Bihar: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, लेकिन वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद

राजधानी पटना में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस वैरिएंट को डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा घातक नहीं कहा जा रहा है. वहीं पूरे राज्य में वैक्शीनेशन की काफी मात्रा में कमी है. पढ़ें पूरी खबर...

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार
सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार

By

Published : Apr 6, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:12 AM IST

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार

पटना:बिहार में कोरोना के नए मामलेप्रतिदिन काफी संख्या में बढ़ रहे (Coronavirus Increases In Patna) हैं. पूरे बिहार में सर्वाधिक नए मामले पटना में मिले हैं. जानकारी के मुताबिक 1 सप्ताह पहले से कोरोना के नए मामलों में काफी संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. बुधवार को पटना में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें एक बाहर का मरीज होने की जानकारी है. जिसे गंभीर हालत में एम्स में एडमिट किया गया. एम्स में एडमिट मरीज स्वास्थ्य संबंधित अन्य कारणों की वजह से भी इलाजरत है. जबकि पटना जिले में और भी 12 नए मामले मिले हैं. उनमें गर्दनीबाग अस्पताल की एक एएनएम भी शामिल है. कुछ दिन पहले पीएमसीएच के एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हुए थे. अब एएनएम संक्रमित हुई है.


ये भी पढे़ं-Bihar Corona Update: कोरोना का नया वेरिएंट अधिक घातक नहीं, महीने भर कर सकता है परेशान

कोरोना संक्रमण के बढ़े मामले:कोरोना के बढ़ते मामले पर सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटे में 13 नए मामले मिले हैं. जिसमें एक संक्रमित दूसरे जिले का व्यक्ति है. जिसे इलाज के लिए एम्स में एडमिट किया गया. इसके अलावे जिले के जो 12 संक्रमित है. वह सभी माइल्ड सिमप्ट्ंस से संक्रमित हैं. उन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. अभी तक कुल जिलेभर में 39 एक्टिव मामले होने की सूचना मिली है.

'विगत 24 घंटे में 13 नए मामले मिले हैं. जिसमें एक संक्रमित दूसरे जिले का व्यक्ति है. जिसे इलाज के लिए एम्स में एडमिट किया गया. इसके अलावे जिले के जो 12 संक्रमित है'.- डॉ श्रवण कुमार, सिविल सर्जन

अस्पताल में संक्रमण को देखते हुए सुविधा उपलब्ध: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी अस्पतालों में मास्क को अनिवार्य किया गया है. अस्पतालों में मास्क और सेनिटाइजर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. सिविल सर्जन डॉ श्रवण के अनुसार कुल 7 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं. सभी सक्रिय हालत में है. किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार होने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया कि 7 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में चार सब डिविजनल हॉस्पिटल में है. जिसमें बाढ़, दानापुर, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल और मसौढ़ी सब डिविजनल हॉस्पिटल में अभी मौजूद है. इसके अलावे तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सीएचसी हॉस्पिटल में है. जिसमें बख्तियारपुर, फुलवारीशरीफ और फतुहा का सीएचसी हॉस्पिटल भी शामिल है.


पूरे जिले में वैक्शीनेशन की कमी: सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी से जानकारी मिली है कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से वैक्सीन की उपलब्ध कराने के लिए ऑर्डर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से जैसे ही जिले को वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया जाएगा. वैसे ही वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तब तक के लिए जरूरी है कि लोग अधिक घबराए नहीं और सतर्कता बरतें. बीमारी के लक्षण महसूस होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करा ले और खुद को आइसोलेट करें. जबतक कि रिपोर्ट नहीं आ जाता.

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details