बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को जल्द मिलेगी राहत, PMCH में 200 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी

राजधानी में कोरोना मरीजों को बेड की किल्लत को देखते हुए पीएमसीएच में बेडों की संख्या बढ़ाने की लगातार तैयारी चल रही है. फिलहाल पहले फेज में 200 अतिरिक्त बेड पर इलाज की सुविधा जल्द शुरु की जाएगी.

पीएमसीएच में कोविड मरीजों के लिए 200 बेड
पीएमसीएच में कोविड मरीजों के लिए 200 बेड

By

Published : May 8, 2021, 9:10 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. ऐसे में सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये फैसला किया है. पटना मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के लिए 1200 बेड पर इलाज की सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें:कैसे थमेगी महामारी, जब मंडी में सब्जी नहीं, कोरोना बंटने जैसे हो हालात!

200 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी
वहीं शुरुआती फेज में राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक जहां पर अभी 105 बेड का कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है. वहां पर 200 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि सरकार ने अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 1200 बेड तैयार करने के दिशा निर्देश दिए हैं. ऐसे में शुरुआत में राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक जहां ग्राउंड फ्लोर पर कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड का अस्पताल चल रहा है. वहीं पर 200 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन पाइप लाइन का काम चल रहा है. जो कि जल्द ही पूरा हो जाएगा.

फिलहाल 180 बेडों पर मरीजों का इलाज
वर्तमान समय में पीएमसीएच में 180 बेड का कोरोना केयर सेंटर चल रहा है. जिसमें 105 बेड राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में है. 27 बेड सर्जिकल इमरजेंसी के ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर के लिए रिजर्व है. 50 बेड टाटा वार्ड में कोविड सस्पेक्ट के लिए व्यवस्था की गई है. डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में जो 200 बेड बढ़ाए जा रहे हैं. उसके लिए डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है.

डॉ. आईएस ठाकुर, पीएमसीएच अधीक्षक

गायनी वार्ड में संक्रमितों का होगा इलाज
अधीक्षक आई एस ठाकुर ने बताया कि राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में जैसे ही पाइप लाइन का काम पूरा होता है. 200 बेड कोरोना मरीजों के लिए और बढ़ जायेंगे. वहीं अस्पताल के गायनी वार्ड में 150 बेड कोरोना मरीजों के लिए बढ़ाया जाएगा. इसके लिए मार्किंग हो गई है. गायनी वार्ड में भी कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था हो जाएगी तो अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बेड की क्षमता 500 से अधिक हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें:'सांसद फंड वाली एंबुलेंस' ढो रही बालू, पप्पू यादव के ट्वीट ने खोली पोल

गायनी वार्ड पूरी तरह हो जाएगा बंद
उन्होंने कहा कि अब कुछ दिनों में जब गायनी वार्ड में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा तो अस्पताल का गायनी वार्ड बंद हो जाएगा. ओपीडी और इमरजेंसी पूरी तरह से बंद हो जाएगा. ऐसे में सरकार को गायनी वार्ड के लिए ओपीडी और इमरजेंसी की दूसरी जगह व्यवस्था करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details