पटनाःमसौढ़ी में करोना संक्रमणने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक मसौढ़ी में 25 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. शुक्रवार को मसौढ़ी सब्जी मंडी (Corona Patients Found In Masaurhi Sabji Mandi) में कोरोना जांच के बाद 4 लोग संक्रमित पाए गए. जिसके बाद मंडी में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंःपटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, कोरोना संक्रमण के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि बीते बुधवार को ही मसौढ़ी सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ को लेकर ईटीवी भारत ने कोरोना के फैलने की आशंका पर खबर चलाई थी. जहां प्रमुखता से ये खबर चली कि 'सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़ में संक्रमण का खतरा'. इस पर अनुमंडल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सब्जी मंडी में मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई. जहां एक ही दिन में चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद दुकानदारों के बीच खलबली मच गई. सभी दुकानदारों की जांच की जा रही है और वैसे दुकानदार जो पॉजिटिव हो गए हैं, उनकी दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई. ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में कोरोना संक्रमण का नहीं है लोगों में डर! बिना मास्क के बाजारों में नजर आ रहे लोग
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा है कि अभी जो दुकानदार पॉजिटिव हुए हैं, उनकी दुकानों को सील किया जा रहा है. अगर ऐसे ही संख्या बढ़ती रही तो सब्जी मंडी को सील करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने आम लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस रखने की अपील की है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP