पटनाः राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी का बेली रोड इलाका हॉट स्पॉट जोन बन चुका है. इस क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जो अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अभी भी इस क्षेत्र में कई कंटेनमेंट जोन हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने पूरी तरह सील कर दिया है.
पटनाः स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं बेली रोड के कोरोना के संक्रमित मरीज - पटना लेटेस्ट न्यूज
बेली रोड इलाके में मिले सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार यहां का दौरा कर रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
स्वस्थ होकर घर लौटे मरीज
बेली रोड से कोरोना संक्रमण बीएमपी तक पहुंच चुका है, लेकिन राहत की बात ये है कि अब बेली रोड से सटे सभी इलाके के मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था, जिसका असर देखने को मिल रहा है.
कोरोना के 999 मामले
जिला प्रशासन ने अभी भी इस क्षेत्र को सील कर रखा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार यहां का दौरा कर रही है. जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 999 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई है.