पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4000 का आंकड़ा पार कर गई. मंगलवार को कोविड-19 के 151 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई.
बुधवार को जमुई में एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 151 संक्रमितों की पहचान की गई.
'कुल स्वस्थ होने की संख्या 1803 हो गई'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, 'अब तक कुल 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 62 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,803 हो गई है.'