बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पार, अब तक 25 मौतें

प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 3, 2020, 9:35 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:44 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 4000 का आंकड़ा पार कर गई. मंगलवार को कोविड-19 के 151 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,096 तक पहुंच गई.

बुधवार को जमुई में एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 151 संक्रमितों की पहचान की गई.

'कुल स्वस्थ होने की संख्या 1803 हो गई'

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, 'अब तक कुल 81,413 नमूनों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 62 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों के इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,803 हो गई है.'

'होम क्वारंटाइन वालों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग'

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'स्क्रीनिंग टीम प्रतिदिन प्रवासियों के घर पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है और ये भी देख रही है कि वे होम क्वारंटाइन की गाइडलाइंस का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं.'

'सिम्टम्स वालों की हो रही है जांच'

सिंह ने कहा, 'इस सर्वेक्षण में अब तक 3 लाख 54 हजार प्रवासी व्यक्तियों के घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें से अब तक 109 ऐसे व्यक्ति मिले हैं, जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में कठिनाई की शिकायत है. सिम्टम्स वाले ऐसे प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग कराई जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details