पटना: राजधानी में कोरोना के नये केस लगातार मिल रहे हैं. ताजा मामला नालंदा मेडिकल कॉलेज का जहां शिशु विभाग में कार्यरत दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों डॉक्टर वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके थे. दो डॉक्टरों कोकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने आदेश दिया है कि फिलहाल शिशु वार्ड में सुरक्षा के मद्देनजर नये मरीजों की और इलाज पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1563 लोगों की मौत
शिशु वार्ड में भर्ती पर रोक
फिलहाल एनएमसीएच के शिशु वार्ड में बच्चों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. बीती रात से बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये दोनों डॉक्टर वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुके थे. बताया जा रहा है कि दोनों डॉक्टरों ने सोमवार तक अस्पताल में अपनी सेवाएं दी हैं. इसमें एक महिला चिकित्सक सहायक प्राध्यापक हैं, तो दूसरे डॉक्टर फाइनल इयर एमडी के हैं.