पटनाः देश में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी के आईजीआईएमएस से कोरोना पेशेंट के भागने का मामला सामने आया है. मरीज की पहचान छपरा के निवासी के रूप में की गई है.
पटना के IGIMS से कोरोना का पॉजिटिव मरीज हुआ फरार - छपरा
छपरा का रहने वाला ये मरीज आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो वार्ड में एडमिट हुआ था. मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात को पॉजिटिव पाई गई.
गैस्ट्रो वार्ड में एडमिट
बताया जा रहा है कि छपरा का रहने वाला ये मरीज आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो वार्ड में एडमिट हुआ था. मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात को पॉजिटिव पायी गई.
अधिकारियों की चल रही है बैठक
बता दें कि जांच रिपोर्ट आने के पहले ही मरीज अस्पताल से फरार हो गया था. अस्पताल से कोरोना मरीज के भाग जाने के बाद सुबह से डायरेक्टर्स चेंबर में अस्पताल के अधिकारियों की बैठक हो रही है. मामला सामने आने के बाद गैस्ट्रो वार्ड या पूरे अस्पताल को सील किया जा सकता है.