पटना: सूबे में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. सात दिन पहले यानी 29 अप्रैल तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 383 थी. जबकि इनमें से 66 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके. लेकिन सात दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमण की तस्वीर में काफी बदलाव आया है. पिछले सात दिन में राज्य में कोरोना के कुल 157 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 114 लोग कोरोना को पराजित कर घर वापस लौट गए.
कोरोना से ठीक होने में बिहार पहले नंबर पर
देश के पांच प्रमुख कोरोना प्रभावित राज्यों की बात करें तो बिहार में कोरोना को पराजित करने वाले मरीजों की संख्या ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. ये राज्य हैं आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु. बिहार में अब तक 188 संक्रमित इस महामारी को हराने में सफल हुए हैं. सिर्फ पिछले 24 घंटे में 46 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
बिहार में ठीक होने की दर 34.75
इन प्रमुख छह राज्यों की तुलना में बिहार में ठीक होने का प्रतिशत अन्य से बेहतर है. देश में 6 मई की सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33514 थी. इनमें से 14182 महामारी को मात देने में सफल रहे. देश में कोरोना मरीज के ठीक होने का प्रतिशत 42.31 है. जबकि बिहार में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 34.75 के करीब है.
पांच प्रमुख राज्यों के आंकड़े और ठीक होने का दर
बिहार - 541 188 34.75
आंध्र प्रदेश - 1717 589 34.30
दिल्ली - 5104 1468 28.79
गुजरात - 6245 1381 22.11
महाराष्ट्र - 15525 2829 18.15
तमिलनाडु - 4458 1485 35.59
तिथिवार बिहार में मिले मरीज
29 अप्रैल 37
30 अप्रैल 22
1 मई 41
2 मई 16
3 मई 35
4 मई 12
5 मई 7
6 मई 6
जिलेवार ठीक हुए मरीज
मुंगेर 30, रोहतास 7, बक्सर 19, पटना 17, नालंदा 30, सिवान 25, कैमूर 16, गोपालगंज 3, भोजपुर 10, बेगूसराय 8, औरंगाबाद 1, सारण 3, सीतामढ़ी 1, गया 5, भागलपुर 3, लखीसराय 2, अरवल 1, नवादा 3, वैशाली 2 और मधेपुरा में 2.