पटना:कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन बरकरार है. 20 अप्रैल से प्रधानमंत्री ने देश में कुछ रियायत देने की बात कही थी. जिसके बाद बिहार में सोमवार से कुछ सरकारी दफ्तर खोले गए. लेकिन, राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा लोगों की आवाजाही कम हो रही है.
मंत्री श्रवण कुमार बोले- नहीं है रोजगार की कमी
बिहार में सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो गया है. सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोजगार सृजन के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों को रोजगार देने दोनों मोर्चे पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार तक मनरेगा के तहत 3,00,000 से अधिक मजदूरों को रोजगार दिया गया है और भी जिन लोगों को रोजगार चाहिए होगा उन्हें यह मुहैया कराई जाएगी.
दफ्तरों के लिए जारी किया गया नया शेड्यूल
कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने कार्यालय में बैग, थैला आदि लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ में कार्यालय आने और जाने के समय में भी बदलाव किया गया है. सुबह साढ़े दस बजे तक कार्यालय पहुंचेंगे और शाम साढ़े चार बजे से कार्यालय छोड़ेंगे. कोरोना संंक्रमण को रोकने को लेकर सभी कर्मियों को ये सुझाव दिया गया है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग, कमीश्नर और पुलिस महानिदेशक को निर्देश जारी किए हैं.
Lockdown Effect : मुश्किल में मोटर मैकेनिक
कोरोना वायरस के भय और जारी लॉकडाउन से हर वर्ग के लोग परेशान हैं. ऐसे में दिन में कमाने और रात में खाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. बात करें मोटर मैकेनिक की, जो हर रोज की कमाई से पाई-पाई जोड़ अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. आज कोरोना ने उनकी दुकानों पर ग्रहण लगा दिया है.
सड़क पर लिखा- 'घर में रहें, सुरक्षित रहें'
पटना के छात्र और छात्राओं ने ठाना है कि लोगों को जागरूक करेंगे. इसी क्रम में करगिल चौक पर पारा मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र सड़क पर पेंटिंग कर लोगों को घर में रहने की अपील कर रहे हैं. पारा मेडिकल की छात्रा सपना कुमारी ने बताया कि अभी भी काफी संख्या में लोग बेवजह सड़कों पर निकलते हैं. उन्हें जागरूक करने के लिए हमने सड़क पर घर में रहें सुरक्षित रहें लिखकर संदेश दिया है.