बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0: 20 अप्रैल के बाद राहत की जगी उम्मीद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 19, 2020, 7:22 AM IST

पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार के तीन जिलों लखीसराय, भागलपुर और गोपालगंज में पिछले 15 दिन में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. ऐसे में इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

इससे पहले शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों के साथ पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैराथन बैठक की. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव दीपक कुमार थे. सीएम ने साफ-साफ लहजे में कहा है कि कोरोना के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लॉकडाउन 2.0: बिहार-झारखंड सीमा हुई सील
लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद बिहार-झारखंड से सटे चोरदाहा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस बॉर्डर पर दंडाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जहां तीन शिफ्ट में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. बॉर्डर सील होने के कारण सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इक्का-दुक्का वाहन ही आ-जा रहे हैं. आने-जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है.

नीतीश के 'कोटा प्लान' पर छात्रों की अपील
राजस्थान के कोटा में बिहार के तरीबन 6 हजार 500 से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ये छात्र नीतीश सरकार को गुहार लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि उन्हें खाना नहीं मिल रहा है. मकान मालिक किराये के लिये परेशान कर रहे हैं. ऐसे में वो डिप्रेशन में हैं.

Dial-100 पर पूछे जा रहे अजीबो-गरीब सवाल
देशभर में लॉक डाउन लागू है. लोग अपने घरों में जमे हुए हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिये ऐसा करना बेहद जरूरी है. इस सभी के बीच पुलिसकर्मी 24x7 अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में बात करें डायल-100 की, तो यह सेवा भी सक्रिय है. लेकिन जहां सबकुछ लॉकडाउन है, वहां डायल-100 कार्यालय में अजीबो-गरीब फोन कॉल आ रही हैं.

लॉकडाउन: लोगों से पुलिस कर रही है विनती
गोपालगंज जिले के के नगर थाने में तैनात एक एसआई की अनोखी पहल देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं. एसआई और उनकी टीम लॉकडाउन के दौरान बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों को हाथ जोड़कर विनम्रता से घर में रहने की अपील करते हैं. इस वजह से एसआई और उनकी टीम की काफी प्रशंसा हो रही है.

कोरोना: जागरूक करने गई पुलिस टीम पर हमला
गया में ग्रामीणों को जागरूक करने को लेकर फतेहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस तेतरिया गांव पहुंची थी. लेकिन महादलितों ने उनपर पथराव कर दिया. इस हमले में पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए. पुलिस उस समय समझदारी से काम लेते हुए वहां से लौट गई. बाद में थानाध्यक्ष एसएसबी, सैफ और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और कई दोषियों को हिरासत में लिया.

भूखे जानवरों को खाना खिला रहा है पशु विभाग
कटिहार में पशुपालन विभाग की ओर से सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूमकर सभी आवारा पशुओं को चारा खिलाया जा रहा है. जिला पशुपालन विभाग की ओर से की गई ये पहल बेहद सराहनीय है.

मुजफ्फरपुर: सख्ती के बावजूद पलायन जारी
लॉकडाउन के बावजूद मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. विभिन्न जगहों पर फंसे मजदूर सभी नियमों का उल्लंघन कर अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. जिला पुलिस ने छपरा से भागलपुर की तरफ एक ट्रक पर सवार होकर जा रहे मजदूरों के एक बड़े दल को हाइवे से पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details