बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सवाल : क्‍या 14 अप्रैल के बाद खत्‍म होगा बिहार में लॉकडाउन? - Siwan became new epicenter of Corona

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था, जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. इस बीच, बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60 पहुंच गई है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 11, 2020, 7:21 AM IST

पटना:कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक 'लॉकडाउन' कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, सूत्रों की माने तो, लॉकडाउन को लेकर बिहार सरकार आज फैसला कर सकती है.

सूत्रों की माने तो बिहार में कई चरणों में लॉकडाउन खुलने की उम्मीद है. लेकिन बिहार सरकार ट्रेन, हवाई जहाज और बस सेवा खोलने के पक्ष में अभी नहीं है. इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग लॉक डाउन के पालन में अनुशासन बनाए रखें. इससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी.

CM नीतीश की बिहारवासियों से अपील
मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाये रखें. साथ ही उन्होंने सूबे के वरीय अधिकारियों से कहा है कि लॉकडाउन के पालन में अनुशासन बनाये रखें. इससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी. कोरोना संक्रमित मरीज जहां पाये जाते हैं, उस क्षेत्र में प्रोटोकॉल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित हो.

'जालिम मुखिया' की साजिश
इस बीच आपको बता दें कि बिहार में कोरोना फैलाने की साजिश नेपाल में रची जा रही है. यह खुफिया जानकारी मिलने के बाद पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक पत्र का हवाला देते हुए बेतिया और बगहा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीमा पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. इस बीच, बिहार के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि साजिश की जांच की जा रही है, सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.

डीजीपी: 'बॉर्डर सील है कोई नहीं प्रवेश कर सकता'
वहीं, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने नेपाल के रास्ते कोरोना संक्रमित लोगों को बिहार भेजे जाने को लेकर कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों के साथ बिहार पुलिस के जवान भी तैनात हैं और जहां तक सीमा के अंदर किसी के प्रवेश करने की बात है ऐसी सूचना अभी तक नहीं मिली है.

सीवान में सबसे ज्यादा मामले
बिहार का सीवान कोरोना का नया एपिसेंटर बन गया है. यहां 29 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है. बिहार में कोरोना के मामले बढ़कर 60 हो चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही 21 नए मामले सामने आए हैं.

बेगूसराय में 6 स्थान हॉटस्पॉट घोषित
बेगूसराय जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद बेगूसराय के 3 प्रखंडों के 6 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. तबलीगी जमात से जुड़े चार युवकों में कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद बछवारा प्रखंड, तेघरा प्रखंड और मंसूरचक प्रखंड के 6 टोलों को सील कर दिया गया है और उसकी निगरानी बीएमपी के जवान कर रहे हैं. इसके अलावा बखरी और नगर में बीएमपी के एक कंपनी को जबकि 5 बीएमपी की कंपनी को तेघड़ा अनुमंडल में तैनाती की गई है.

DM: अभिभावक पर फीस का दबाव ना डाले प्राइवेट स्कूल
इस बीच, पटना के डीएम कुमार रवि ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों निर्देश दिया है कि तीन महीने नहीं बल्कि एक माह की ही ट्यूशन फीस जमा करने के लिए अभिभावकों से अनुरोध करें. इसके साथ ही डीएम ने सभी स्कूल को किताबों की होम टू होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था करने और इसके लिए आवश्यक वाहन पास के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करने का निर्देश दिया है.

तेजस्वी: पूरे कार्यकाल तक दान करेंगे आधी सैलरी
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की. वह इससे पहले भी एक माह का वेतन दे चुके हैं. तेजस्वी ने इस बारे में कहा, 'बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है. मैं अपने बाकी बचे इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की सहर्ष घोषणा करता हूं.'

सरकार ने कहा- राज्य में नहीं है रक्त की कोई कमी
राज्य स्वास्थ्य समिति ने गुरुवार को बताया कि राज्य में कुल 37 सरकारी ब्लड बैंक है. जिनमें पर्याप्त मात्रा में अलग-अलग ग्रुप का रक्त मौजूद हैं. जिन्हें आवश्यकता पर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details