पटना:कोरोना महामारी से लड़ाई में पीएम मोदी की अपील का समर्थन आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार ने खास अंदाज में किया. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव ने लालटेन जलाई. लालटेन राजद का चुनाव चिह्न है.
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताव यादव ने अपनी कई फोटो भी ट्वीट की. उन्होंने लिखा- यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से... हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. कोविड-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे.'
तेजप्रताप ने मां राबड़ी के साथ जलाई लालटेन पीएम मोदी ने की थी अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मार्च की रात 9 बजे के लिए देशवासियों से एक खास अपील की थी. कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पीएम ने सुझाव दिया था कि इस वक्त 9 मिनट के लिए घरों की बत्तियां बुझा दी जाएं. उसकी जगह दीये, मोमबत्ती, टॉर्च जलाए जाएं.
पूरा देश लॉकडाउन...21 दिन तक
कोरोना संक्रमण का खतरों से हिंदुस्तान से लेकर दुनिया भर के देश परेशान हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसके चलते 14 अप्रैल तक देश पूरी तरह से लॉकडाउन है. इस बीच, बिहार में शनिवार को एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई.