पटनाःकोरोना की दूसरी लहर (Second Wave Of Corona) में प्रदेश में जो तबाही मची उसके बाद बिहार काफी सजग हो गया. लोगों ने कोरोना के तमाम एहतियात का गंभीरता से पालन किया और वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान में भी अपनी भागीदारी निभाई. नतीजा यह हुआ कि कोरोना के एक्टिव मामले में प्रदेश में काफी गिरावट हुई. लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. वजह ये है कि दिवाली और छठ पर दूसरे प्रदेशों से लोगों के आने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ेंःईटीवी भारत से बोले मंगल पांडे- त्योहार पर कोरोना से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार
वर्तमान में देशभर में जहां कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 158784 हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 43 है. लेकिन फेस्टिवल सीजन नजदीक आते ही बाहर प्रदेशों से लोगों का अपने घर आना शुरू हो गया है. प्रदेश में एक्टिव मामले कम हैं, इस वजह से लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं और नतीजा यह हो रहा है कि हाल के दिनों में प्रदेश में एक्टिव मामले बढ़ने लगे हैं.
दीपावली और धनतेरस की खरीददारी करने के लिए बाजार में लोग पहुंच रहे हैं और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. ऐसे में जरूरी है कि लोग भीड़ इकट्ठा करने से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की कोशिश करें. इसके अलावा जब भी घर से बाहर निकले खासकर मार्केट में खरीदारी करने के लिए तो चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और पास में सेनीटाइजर्स जरूर रखें और नियमित अंतराल पर हाथों को सेनीटाइज करते रहें.
बिहार में अगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर हर दिन जारी किए जा रहे आंकड़ों की बात करें तो 25 अक्टूबर को बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 35 थी, जो 30 अक्टूबर को बढ़कर 47 हो गई. वर्तमान में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 43 है. विगत 10 दिनों की बात करें तो प्रदेश में इन 10 दिनों में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं.
बीते 10 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 22 अक्टूबर को 6 केस मिले, 23 अक्टूबर को 9 मामले, 24 अक्टूबर को 4 केस, 25 अक्टूबर को 2 मामले और 26 अक्टूबर को 8 नए मामले, 27 अक्टूबर को 5 मामले, 28 और 29 अक्टूबर को 6-6 नए मामले, 30 अक्टूबर को 5 नए मामले मिले फिर 31 अक्टूबर को 8 नए मामले मिले और 1 नवंबर को 4 नए मामले मिले. इस तरह विगत 10 दिनों में 63 नए मामले प्रदेश में मिले हैं.