बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव - बिहार कोरोना अपडेट

बिहार में प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों का पटना आना लगातार जारी है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में खतरा बढ़ रहा है. पटना जंक्शन पर दूसरे राज्यों से आए 41 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Corona infection
Corona infection

By

Published : Apr 17, 2021, 8:22 PM IST

पटना: एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बिहार में प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों का पटना आना लगातार जारी है. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में खतरा बढ़ रहा है. मुंबई और पुणे से पटना आने वाली ट्रेनों में कई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र पुणे और कई राज्यों से लौटने वाले श्रमिक मजदूरों की जांच के लिए पटना जंक्शन पर 8 जांच केंद्र बनाये गये हैं. आज पटना जंक्शन पर कई ट्रेनों से पहुंचे श्रमिकों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पटना के हालात दिन व दिन बदतर ही होते जा रहे हैं. रोजाना कोरोना के एक हजार से अधिक मामले अब सामने आने लगे हैं. इस बीच सतर्कता बेहद जरूरी है.

यात्रियों की भीड़

ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी अधिक हो चुके हैं. पूरा मुंबई, पुणे समेत कई शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. जिनमें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी सेंट्रल रेलवे मुंबई की ओर से किया जा रहा है. जिससे मजदूर महाराष्ट्र से बिहार आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details