पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. रविवार को 126 नए मामले सामने आए. राजधानी पटना में सर्वाधिक 51 नए मरीज मिले.
यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूर्व मध्य रेल सतर्क, सभी स्टेशनों पर की जा रही जांच
पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. रविवार को 126 नए मामले सामने आए. राजधानी पटना में सर्वाधिक 51 नए मरीज मिले.
यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूर्व मध्य रेल सतर्क, सभी स्टेशनों पर की जा रही जांच
पटना में एक बार फिर तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 522 है, जिनमें से 242 मरीज राजधानी पटना के हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 99.21% है. अब तक 261487 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
24 घंटे में हुई 53531 सैंपल की जांच
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 53531 सैंपल की जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीज की मौत हुई है और अब मृतकों का आंकड़ा प्रदेश में 1559 हो गया है.
राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्टऔर बस स्टैंड में कोरोना जांच का कैंप लगाया गया है. यहां स्वास्थ्य कर्मी रैंडमली लोगों का सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में मिले अधिकांश नए कोरोना मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री है. होली के समय जिस प्रकार से लोग अन्य प्रदेशों से वापस बिहार आ रहे हैं ऐसे में एक बार फिर यहां संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं.