पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर काफी हद तक कम हो चुकी है. राज्यभर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 98.44% तक पहुंच चुकी है. शनिवार को 71 संक्रमित मरीज पूरे बिहार में मिले हैं. राज्य के अंदर एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 702 रह गई है. राज्य के 18 जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन 18 जिलों में पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. बता करें पटना की तो यहां अभी संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. बावजूद इसके पटना संक्रमण के मामले में सभी जिलों में आगे है.
यह भी पढ़ें:बगहा में आदिवासियों के बीच बांटे जा रहे हैं कोरोना किट, आयुष मंत्रालय कर रहा है वितरण
पटना और गया में संक्रमण के रफ्तार में तेजी थी. लेकिन अब काबू में है. पटना में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि गया में सिर्फ दो संक्रमित मरीज मिले हैं. सहरसा में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी तेज है और वहां भी पटना के बराबर 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, रोहतास, शेखपुरा और सीतामढ़ी जिले फिलहाल संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इन जिलों में 24 घंटे के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।