मुंगेर: मुश्किल घड़ी में एक सूकून देने वाली खबर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल अस्पताल से सामने आयी है. अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों नेकोरोना संक्रमितगर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. खासबात यह है कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
कोरोना जांच में प्रसूता पायी गयी संक्रमित
दरअसल, लखनपुर गांव की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में कोरोना जांचमें वह संक्रमित पायी गई. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल के अधिकारियों को दी. अधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद तारापुर अनुमंडल अस्पताल में एक लेबर रूम तैयार किया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की प्रभारी एएनएम अनीता कुमारी और रेणु भारती ने पीपीई किट पहनकर अन्य जांच के बाद महिला का सामान्य तरीके से प्रसव कराया.