पटना: बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रही है. बुधवार को नालन्दा मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती 56 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई है. महिला आलमगंज के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली थी. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला कैंसर से जूझ रही थी. महिला का शरीर काम नहीं कर रहा था. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई.
NMCH में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, प्रदेश में मरने वालों की संख्या हुई 7 - बिहार में कोरोना वायरस के मामले
बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत हो गई. मरने वाली महिला एनएमसीएच में इलाजरत थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
![NMCH में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, प्रदेश में मरने वालों की संख्या हुई 7 एनएमसीएच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7178437-404-7178437-1589355474792.jpg)
गौरतलब है कि बीते रविवार की दोपहर को आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट स्थित माखनपुर ईदगाह की 56 वर्षीय महिला को संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई संस्थान भेजा गया. उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बाद में पता चला कि महिला कैंसर से ग्रसित थी. वह कई जगह अपना इलाज करवा चुकी थी.
बढ़ते आंकड़ों से हड़कंप
बता दें कि बीते मंगलवार को सबसे अधिक 130 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. बढ़ते मरीज की संख्या के कारण सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ी हुई है. लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण का चेन फैल रहा है. सभी 38 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल पॉजिटिव केस 879 और मरने वालों की संख्या 7 हो गई है.