पटनाःपूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके जद में आम लोग से लेकर वीआईपी भी हो रहे हैं. राज्य में कई विधायक, मंत्री से लेकर अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से एक पूर्व सांसद का निधन हो गया है. बिहार के दिग्गज राजनेताओं में शुमार पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह ने सोमवार देर शाम अंतिम सांस ली.
पूर्व सांसद को राजधानी स्थित पारस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां, इलाज के दौरान शाम 5.10 बजे पारस हॉस्पिटल में निधन हो गया. पूर्व सांसद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. राम अवधेश सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वो समाजिक न्याय की अग्रिम पंक्ति के नेता थे. जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखवाया है. जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.