पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में कोविडका लगातार संक्रमण बढ़ रहा है. अब तक कोविड डेटिकेडेड नालन्दा मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों लोंगो की जान जा चुकी है. वहीं, आज मेडिकल कॉलेज में लाज के दौरान 17 मरीजों की मौत हो गई है.
पटना: कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की NMCH में मौत - कोरोना संक्रमित
पटना के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 17 लोगों की आज मौत हो गयी. जिससे मरीजों के परिजन और अन्य मरीज दहशत में आ गये.
मेडिकल कॉलेज
ये भी पढ़ें- हर घंटे 4 से ज्यादा लोगों की मौत, 24 घंटे में मिले 13,534 नए मरीज
इलाज के दौरान मौत
बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत से परिजनों के साथ-साथ मरीजो में भी हड़कंप मच गया है. डॉक्टर ने बताया कि मरने वालों में कई मरीज कोविड के साथ-साथ अन्य भयंकर बीमारी से ग्रसित थे. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. गम्भीर स्थिति होने के बाद कोविड का हवाला देकर इन सभी को रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.