बिहार

bihar

By

Published : Apr 23, 2021, 9:42 PM IST

ETV Bharat / state

पटना में सब्जी मंडियों पर कोरोना की मार, बिक्री कम होने से दुकानदार परेशान

राजधानी में शाम 6 बजे तक सब्जी मंडी बंद होने से दुकानदारों की बिक्री कम हो गई. वहीं, प्रशासन की सख्ती के बाद मंडी में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं देखी जा रही है.

व्यापारियों पर कोरोना की मार
व्यापारियों पर कोरोना की मार

पटना: जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी सहित दुकानों को शाम 6 बजे तक बंद करने का आदेश दिया है. समय में बदलाव के कारण मंडी के दुकानदारों का कहना कि व्यापार पर काफी असर पड़ा है. ग्राहक समय से नहीं आते एक दिन में पहले जितना माल बिक जाता था अब चार दिनों में बेचना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन, जल्दी ही पहुंचेगा 24,604 रेमडेसिविर का डोज: मंगल पांडे

बिक्री कम होने से दुकानदार निराश
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सब्जी मंडी में काफी कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि लोग मंडी से अच्छा बाहर से ही सब्जी खरीदना पसंद कर रहे हैं. सब्जी दुकानदार दिनेश कुमार ने कहा कि बिक्री काफी घट गई है. वहीं, कुछ लोग शाम में लेट से मंडी में आते हैं. इसलिए अफरा तफरी का माहौल हो जाता है. दुकान बंद करने के समय में ग्राहक आते हैं जो कि गलत है. इसलिए ग्राहकों को इस महामारी के दौर में समय से मंडी में आना चाहिए.

देखें वीडियो

समय से मंडी में नहीं आ रहे ग्राहक
वहीं, चितकोहरा सब्जी मंडी में आये ग्राहक मदन प्रसाद का कहना है कि समय से आकर खरीददारी कर रहे हैं. दूसरे लोगों को भी समय से से मंडी आना चाहिए. कुछ लोग लोग लाख सुझाव के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं. पटना में जिस तरह संक्रमण का दौर चल रहा है जरूरत है कि भीड़भाड़ के जगहों पर कोरोना गाइड लाइन का लोग पालन करें.

इसे भी पढ़ें:कोरोना से हाहाकार, NMCH में जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, सुरक्षा की मांग

प्रशासन भी संब्जी मंडियों की लगातार निगरानी कर रहा है. फिलहाल, सब्जी मंडी में हालात ठीक है भीड़भाड़ कम हैं लेकिन ग्राहकों की कमी के कारण व्यापारी काफी निराश दिख रहे हैं. बिक्री कम होने से होने से उन्हें लगातार नुकसान पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details