पटना: जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी सहित दुकानों को शाम 6 बजे तक बंद करने का आदेश दिया है. समय में बदलाव के कारण मंडी के दुकानदारों का कहना कि व्यापार पर काफी असर पड़ा है. ग्राहक समय से नहीं आते एक दिन में पहले जितना माल बिक जाता था अब चार दिनों में बेचना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन, जल्दी ही पहुंचेगा 24,604 रेमडेसिविर का डोज: मंगल पांडे
बिक्री कम होने से दुकानदार निराश
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सब्जी मंडी में काफी कम संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि लोग मंडी से अच्छा बाहर से ही सब्जी खरीदना पसंद कर रहे हैं. सब्जी दुकानदार दिनेश कुमार ने कहा कि बिक्री काफी घट गई है. वहीं, कुछ लोग शाम में लेट से मंडी में आते हैं. इसलिए अफरा तफरी का माहौल हो जाता है. दुकान बंद करने के समय में ग्राहक आते हैं जो कि गलत है. इसलिए ग्राहकों को इस महामारी के दौर में समय से मंडी में आना चाहिए.