बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: बस स्टैंड से सब्जी मंडी तक कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से एक तरफ जहां सरकार की नींद उड़ी हुई है तो दूसरी तरफ से लोग मास्क तक नहीं पहन रहे हैं. मसौढ़ी में ऑटो स्टैंड से लेकर बस स्टैंड तक लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

वाहनों में भरी सवारियां
वाहनों में भरी सवारियां

By

Published : Apr 20, 2021, 5:13 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन मसौढ़ी में अभी भी बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. इतना ही नहीं गाड़ियों में भेड़-बकरी की तरह सवारियों को बैठाया जा रहा है.

बेपरवाह दिख रहे लोग
कोरोना संक्रमण दौर में भी लोग मसौढ़ी में बेपरवाह दिख रहे हैं. खासकर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड पर यात्री बसों में सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह भरा जा रहा है. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

कोरोना संक्रमण का खतरा
इन वाहनों में नहीं शारीरिक दूरी और नहीं मास्क का ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, रेलवे स्टेशन की बात करे तो वहां भी ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी संख्या में लोग प्लेटफार्म पर जुट रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details