पटनाःकोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन मसौढ़ी में अभी भी बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. इतना ही नहीं गाड़ियों में भेड़-बकरी की तरह सवारियों को बैठाया जा रहा है.
बेपरवाह दिख रहे लोग
कोरोना संक्रमण दौर में भी लोग मसौढ़ी में बेपरवाह दिख रहे हैं. खासकर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड पर यात्री बसों में सवारियों को भेड़-बकरियों की तरह भरा जा रहा है. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन नहीं किया जा रहा है.