पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (corona case in Bihar) के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह विभाग ने बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना को लेकर गृह विभाग की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर रोक लगा दी गई है. यानी किसी भी सरकारी दफ्तर में बायोमेट्रिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं होगी. आदेश अगले दो महीनों तक लागू रहेगा. दो महीने के बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए अगला निर्देश जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
दरअसल, बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. रविरार को 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 17 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को 44 मरीज सामने आए थे. बिहार राज्य में एक सप्ताह पहले यानी 5 जून को 11 मरीज संक्रमित पाए गए थे. इस राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 थी.
बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, हालांकि रविवार को आठ संक्रमित मरीज ही सामने आए. पटना में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 72 है.