बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर तमाम कोशिशों के बावजूद लोग नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन - पटना एयरपोर्ट में कोरोना गाइडलाइन

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने वाला कोई नहीं है. जहां भी जाएं, आप कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होता देख सकते हैं. पटना एयरपोर्ट पर मास्क पहने लोग तो दिखते हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रख रहा.

पटना एयरपोर्ट पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पटना एयरपोर्ट पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : Apr 25, 2021, 1:40 PM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, हैदराबाद, अमृतसर, चंडीगढ़, पुणे सहित कई शहरों से लगातार यात्री पटना पहुंच रहे हैं. दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग सहित कई नियम भी बदले हैं. बावजूद इसके लोग एयरपोर्ट परिसर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना ने पकड़ा रफ्तार, शनिवार को मिले 12359 नए मरीज, सीवान में BDO की गई जान

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
पटना एयरपोर्ट पर मास्क के साथ तो लोग दिखते हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं. दिल्ली से आ रहे फैयाज अहमद का कहना है कि एयरपोर्ट के बाहर का नजारा ठीक नहीं है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं. जो इस समय चिंता का विषय है.

देखें पूरी रिपोर्ट

चिंता की है बात
कहीं ना कहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जो पहल कोरोना गाइडलाइन को लेकर एयरपोर्ट पर की है. निश्चित तौर पर उसका असर वहां नहीं दिखता है. यह आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें- बांकाः कोरोना ने ले ली एक और डॉक्टर की जान

यह भी पढ़ें- कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्‍सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी

यह भी पढ़ें- मुंगेर के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत

ABOUT THE AUTHOR

...view details