पटना: पटना सिटी के बाईपास थाना के समीप सब्जी मंडी में सोमवार कोकोरोना गाइडलाइनका खुलकर उल्लंघन किया गया. लोग बगैर मास्क के नजर आए. वहीं, प्रशासन भी पूरे मामले में लापरवाह दिखा. जबकि पटना में प्रतिदिन एक हजार से अधिक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हो रही है.
बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 11259 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिवमरीजों की संख्या 110804 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 67 संक्रमितों की मौत हो गई है.