पटना: सावधानी और सतर्कता के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामलों में हाल के दिनों में काफी कमी देखने को मिली है. लेकिन लापरवाही बरतकर इसे एक बार फिर से फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. दरअसल, सरकारी स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आई है.
पटना के गर्दनीबाग अस्पताल (Patna Gardanibagh Hospital) में बिहार पुलिस के 11,880 पदों के लिए अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट चल रहा है. मेडिकल टेस्ट के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ाई गईं.
यह भी पढ़ें-Darbhanga News: लॉकडाउन हटा तो कोरोना का डर भूले लोग, ना सोशल डिस्टेंसिंग, ना मास्क
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पटना पुलिस द्वारा मेडिकल के लिए अभ्यर्थियों को वैन से गर्दनीबाग अस्पताल लाया गया. इस दौरान दूर-दूर तक सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. बिहार पुलिस की महिला और पुरुष अभ्यर्थी वैन में लदे नजर आ रहे थे.
गाइडलाइन का नहीं किया जा रहा पालन
बुधवार को गर्दनीबाग अस्पताल से मेडिकल के बाद जब पुलिस अभ्यर्थी, पटना पुलिस की वैन में चढ़ने लगे तो नजारा दंग करने वाला था. एक वैन में ठूंस-ठूंसकर अभ्यर्थियों को भरा जा रहा था.
कहीं भारी ना पड़ जाए लापरवाही
जब सभी अभ्यर्थी वैन में चढ़ गए तो अंदर पैर तक रखने का जगह नहीं बची थी. काफी अभ्यर्थी बिना मास्क के थे तो कई अभ्यर्थी मास्क चेहरे के नीचे लटकाए हुए थे. ऐसे में वैन में जिस प्रकार से अभ्यर्थियों को ठूसकर ले जाया गया, वह कई सवाल खड़ा करता है.
कोरोना संक्रमण के 190 नए मामले
मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 330 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में मंगलवार को कुल 1,00,351 सैम्पलों की जांच की गई.
रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत
अब तक 7,10,238 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1831 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,584 तक पहुंच गया है.