पटना:कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्पर है. इसको लेकर कई गाइडलाइनजारी किए गए हैं. लेकिन मसौढ़ी प्रखंड के लोग इन गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. यहां पर प्रशासन के अदेशानुसार सुबह 5 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक ही सब्जी मंडी खोलने का निर्देश है, फिर भी शाम के समय काफी देर तक सब्जी मंडी खुली रहती हैं और लोगों की भीड़ जमा रहती है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
आदेश की उड़ी रही धज्जियां
बाजारों में भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन के इन प्रयासों के बाद भी लोग भीड़ लगा रहे हैं. हालांकि कभी-कभी प्रशासनकी ओर से कार्रवाई कर दुकानों को बंद करवाया जाता है. दुकानदारों को चेतावनी दी जाती है. लेकिन अगले दिन ही इन दुकानदारों और लोगों पर चेतावनी का कोई असर नहीं दिखता है. लोग बेपरवाह होकर गाइडलाइनों की अनदेखी करते हैं.
मसौढ़ी में गाइडलाइनों की अनदेखी
बता दें कि पिछले शनिवार को मसौढ़ी प्रशासन ने बाजारों में बढ़ती भीड़ को लेकर गाइडलाइन जारी किया. प्रशासन की ओर से शाम 3 बजे तक ही सब्जी मंडी खोलने का निर्देश जारी किया गया. उस दिन भी नियमों का पालन नहीं हुआ. अगले दिन रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी ने पुलिस बल के सहयोग से देर शाम तक खुली हुई दुकानों और सब्जी मंडी को बंद करवाया. लेकिन सोमवार को इस कार्रवाई का कुछ भी असर नहीं रहा. दुकानदार फिर से नियमों को ताक पर रखकर देर शाम तक दुकानें खुली रखी और बाजारों में लोगों की भीड़ रही.