बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये लापरवाही पड़ेगी भारी! पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी - patna airport news

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर कहे तो लोग एकदम बेखौफ हो गये हैं. खासकर तब ये चिंता का विषय हो जाता है जब महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली जैसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों से यात्री लौट रहे हैं. इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

ये लापरवाही पड़ेगी भारी!
ये लापरवाही पड़ेगी भारी!

By

Published : Apr 8, 2021, 1:15 PM IST

पटनाः एक तरफ जहां राज्य में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही है. बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. पंजाब, महाराष्ट्र जैसे अधिक संक्रमित राज्यों से लोग बिहार लौट रहे हैं. लेकिन पटना एयपोर्ट की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. यहां कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः बिहारवासियों के नाम सीएम नीतीश का खुला पत्र, कहा- कोरोना से आपकी सुरक्षा के लिए सरकार है तैयार

'प्रशासन भी जिम्मेदार'
पटना एयरपोर्ट पर बाहर से लौटे बेखौफ और लापरवाह नजर आ रहे हैं. वहीं उनके परिजनों को भी नियमों का कोई परवाह नहीं है. लेकिन कहीं न कहीं प्रशासन भी इसे लेकर जिम्मेदार है. हांलाकि पटना एयरपोर्ट के अंदर लगातर यात्रियों का रैपिड कोरोना टेस्ट किया आज रहा है. बिना मास्क के कोई एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं करे, इसे लेकर सुरक्षाबल तैनात हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर: पटना जंक्शन पर 6 टीटीई पाए गये संक्रमित

'लोग लापरवाह'
यात्री मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पटना एयरपोर्ट ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. खासकर तब जब देशभर में कोरोना के मामलों मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details