पटना: चार जनवरी से राज्य के सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया था. इस दौरान सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया है. लेकिन राजधानी के एक विद्यालय में कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
स्कूल के कमरों में पुलिस का कब्जा
पटना के आर्य कन्या मध्य विद्यालय में 18 कमरे में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या लगभग 600 से 800 बताई गई हैं. लेकिन पिछले कई महीनों से स्कूल के 16 कमरों पर पुलिस का कब्जा है. जिसके कारण स्कूल खुलने के बाद आयी छात्राओं को महज दो कमरों में बैठाकर पढ़ाने को स्कूल प्रशासन मजबूर है.
ये भी पढ़ें..COVID-19 को लेकर पटना नगर निगम लापरवाह, बिना किट के सफाई कर रहे कर्मी
''पूरे विद्यालय कैंपस को इन पुलिसकर्मियों ने गंदा कर रखा है. कैंपस के अंदर जगह-जगह शराब की बोतलें फेंकी हुई नजर आती है''.-छात्रा, आर्य कन्या मध्य विद्यालय
स्कूल के कमरों में पुलिस का कब्जा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है कि चार जनवरी से खुलने वाले स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का मुक्कमल पालन किया जाए. लेकिन पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र आर्य कन्या उच्च विद्यालय में इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है. दरअसल इस विद्यालय में पिछले कई महीनों से पुलिसकर्मियों ने अपना कब्जा जमा रखा है. ऐसे में मात्र 2 कमरों में 600 से 800 की संख्या में छात्राओं को बैठाया जा रहा है. कैंपस में शराब की बोतलों के साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है.