बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्दनीबाग वैक्सीनेशन सेंटर पर उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां, बैठने तक की व्यवस्था नहीं - Corona vaccination in Bihar

बिहार में जारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के दावों पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. पटना के गर्दनीबाग वैक्सीनेशन सेंटर पर स्थिति यह है कि यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

गर्दनीबाग अस्पताल
गर्दनीबाग अस्पताल

By

Published : Apr 6, 2021, 4:55 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच लापरवाही की भी खबरें लगातार सामने आ रही है. राजधानी पटना के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन तक नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि जैसे-तैसे लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है.

गर्दनीबाग अस्पताल में भीड़

गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
गर्दनीबाग अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर मंगलवार के दिन लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. बड़ी बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं हो रहा है. सेंटर पर वैक्सीनेट करने के लिए एक टीम की ही तैनाती है.

वैक्सीन लेने पहुंचे शंभू प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में वैक्सीनेशन तो जारी है मगर व्यवस्था काफी लचर है. लोग लाइन में सटकर खड़े हो रहे हैं. वैक्सीन लेने पहुंचने वाले लोगों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है.

लाइन में खड़े लोग

सेंटर पर बैठने तक की व्यवस्था नहीं
वैक्सीन लेने के बाद बाहर निकले राम नारायण प्रसाद ने बताया कि गर्दनीबाग वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. वह वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही आए हुए हैं और रजिस्ट्रेशन कराने में ही उन्हें काफी लंबा समय लग गया.

रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीनेशन के लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ रहा है. इस दौरान यहां बैठने तक की व्यवस्था भी नहीं है. वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी भीड़ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री

बदसलूकी कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी
करोना टीका लेने वाले प्रहलाद पांडे ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर के अंदर अच्छी व्यवस्था नहीं है. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूछने पर स्वास्थ्य कर्मी बदसलूकी से पेश आ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी से अगर कोई कुछ पूछने जा रहा है तो उसे डांट दे रहे हैं, जो गलत है.

उन्होंने बताया कि 10 मिनट पहले ही टीका लगा है. स्वास्थ्य कर्मियों ने 15 मिनट बैठने का कहा है कि लेकिन यहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details