बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, संक्रमण फैलने का बढ़ा खतरा - Corona at Patna Airport

पटना एयरपोर्ट पर लगातार कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिससे संक्रमण का खतरा कई गुणा बढ़ गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : May 13, 2021, 7:29 AM IST

पटना: पटना एयरपोर्ट पर लगातार कोरोनागाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यात्री बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में मिले 9,863 नए मरीज, CM नीतीश बोले- 'लॉकडाउन का दिख रहा असर'

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन
पटना एयरपोर्ट पर आए यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट के भीतर सब कुछ ठीक है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बेंगलुरू से आये अशीत मिश्रा ने कहा कि लोगों को कोरोना नियम का पालन करना चाहिए. जब तक लोग सचेत नहीं होंगे. तब तक संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आयेगी.

देखें रिपोर्ट

वहीं, हैदराबाद से आये संपत सिंह का कहना है कि हवाई जहाज में ऐसा कुछ नहीं दिखा की लोग सतर्क हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिहार के मजदूरों को शिमला में मिली मारने की धमकी, CM नीतीश से लगाई मदद की गुहार

यह भी पढ़ें: कोरोना से हो रही मौत से आहत होकर JDU नेता बोले नहीं मनाएंगे ईद, नए कपड़े से ज्यादा बिक रहे कफन

ABOUT THE AUTHOR

...view details