पटना: पटना एयरपोर्ट पर लगातार कोरोनागाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यात्री बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में मिले 9,863 नए मरीज, CM नीतीश बोले- 'लॉकडाउन का दिख रहा असर'
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन
पटना एयरपोर्ट पर आए यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट के भीतर सब कुछ ठीक है, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बेंगलुरू से आये अशीत मिश्रा ने कहा कि लोगों को कोरोना नियम का पालन करना चाहिए. जब तक लोग सचेत नहीं होंगे. तब तक संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आयेगी.