पटनाःबिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन एहतियात अभी भी जारी है. पटना एयरपोर्टपर भी पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline Followed At Patna Airport) का पालन कराया जा रहा है. दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों का अभी भी 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट (RTPCR Test Certificate) देखा जा रहा है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का भी कोरोना टेस्ट लगातार किया जा रहा है. बात अगर विमानों के परिचालन की करे तो 52 जोड़ी विमानों का परिचालन भी हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःसंक्रमण कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर बढ़ने लगी है यात्रियों की संख्या, 52 जोड़ी विमानों का हो रहा परिचालन
कोरोना की तीसरी लहर कम होने के बाद कई शहरों से यात्री पटना पहुंच रहे हैं और कई शहरों को पटना एयरपोर्ट से यात्री जा रहे हैं. ऐसे में अभी भी पटना एयरपोर्ट पर अभी भी कोरोना गाइडलाइन लागू है. मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट दिखाना होता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन भी लगातार कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोगों को जागरुक करते नजर आते हैं.